अपनी बेटी के लिए
अपनी युवा बेटी के लिए
मुझे कोई भी उपमा
ठीक नहीं लगती
यद्यपि,
वह खिले हुए गुलाब सी
तरोताज़ा और खूबसूरत है
उसकी नर्म-गुलाबी त्वचा
पंखुड़ियों की कोमलता समेटे है
इसीलिए,
उसे देख कर मुझे
किसी बगीचे में खिले
खूबसूरत गुलाब की याद आई है
पर,
उस याद को मैने झटक दिया है
क्योंकि,
न जाने क्यों
गुलाब की नियति मुझे डराती है
मैं अपनी बेटी के लिए
चाँद-तारों को भी उपमित नहीं करना चाहती
जो चीज़ मेरी पहुँच से दूर है
उसे बेटी की ज़िन्दगी के
समानान्तर क्यों लाऊँ?
मुझे तो अपनी बेटी के लिए
बस यही उपमा ठीक लगती है कि
वह उगते हुए सूरज का
एक ऐसा अक्स है
जो पूरी दुनिया को रौशन करता है
पर,
उससे भी ज़्यादा
मुझे लगता है
जैसे-
मेरा डूबता हुआ जीवन
उसके ख़ूबसूरत चेहरे पर
ज़ुल्फ़ों के घने अंधेरे के बीच भी
चाँद की तरह मुस्करा रहा है
और मेरा बचपन
उसकी आँखों की झील में
एक सुनहरा सपना बन कर
डोल रहा है।
(दोनों चित्र गूगल से साभार)
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
ReplyDeleteसुन्दर रचना....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteमुझे तो अपनी बेटी के लिए
ReplyDeleteबस यही उपमा ठीक लगती है कि
वह उगते हुए सूरज का
एक ऐसा अक्स है
जो पूरी दुनिया को रौशन करता है
सार्थक अभिव्यक्ति...बधाई और शुभकामनाएँ|
बहन मानी जी आपने इस कविता में अपना पूरा व्यक्तित्व रचा बसा दिया है । कारण बेटी माँ का ही प्रतिरूप है ।मैं तो बेटी को इस दुनिया की सबसे बड़ी नियामत मानता हूँ। मेरे लिए तो बेटी वेद की ॠचा है , साम गान है ; जिसका स्वर सृष्टि के अन्त तक भी कायम रहता है ।
ReplyDeleteभगवान का भजन न कर पाऊँ तो किसी को बेटी कहकर आवाज़ दे दूँ ; आरती का पुण्य मिला महसूस करता हूँ । आपकी कविता मन -वीणा के तारों ओ झ्गंकृत कर गई
वह उगते हुए सूरज का
ReplyDeleteएक ऐसा अक्स है
जो पूरी दुनिया को रौशन करता है
aapki beti hai hi aesi
sunder kavita bahut bahut badhai
rachana
बेटी के लिए इससे बेहतर तोहफा और क्या होगा?
ReplyDeleteऔर ये प्रियंका जी(शायद उन्ही के लिए लिखा गया है) को कितना पसंद आया होगा, अनुमान लगा सकता हूँ!! :)
मानी जी ,
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कविता है बेटी के लिए ....
माँ के आँगन
फूलों जैसी बिटिया
दिव्य सर्जना
इस कविता में माँ ममता का सुन्दर चित्रण है ....माँ के लिए बेटी ... दुनिया में सबसे उत्तम है ...यही तो .....
सूर्य उजाला
सुबह की आरती
लाडो बिटिया
आपकी यह कविता मन में नई तरंगों की हलचल छेड़ गई |
हरदीप
मानी जी ,
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कविता है बेटी के लिए ....
माँ के आँगन
फूलों जैसी बिटिया
दिव्य सर्जना
इस कविता में माँ ममता का सुन्दर चित्रण है ....माँ के लिए बेटी ... दुनिया में सबसे उत्तम है ...यही तो .....
सूर्य उजाला
सुबह की आरती
लाडो बिटिया
आपकी यह कविता मन में नई तरंगों की हलचल छेड़ गई |
हरदीप
मेरा डूबता हुआ जीवन
ReplyDeleteउसके ख़ूबसूरत चेहरे पर
ज़ुल्फ़ों के घने अंधेरे के बीच भी
चाँद की तरह मुस्करा रहा है
और मेरा बचपन
उसकी आँखों की झील में
एक सुनहरा सपना बन कर
डोल रहा है।..
sach jab bache apni jindagi mein aa jaate hai to phir unmein hi apni jindagi dikhti hai ..ham unke liye hi to jeene ke aadi ho jaate hai..
sundar mamtamayee prastututi padhkar man ko bahut ahha laga..
haardik shubhkamnayen!
खूबसूरत रचना। बेटी को आशीर्वाद।
ReplyDelete